सिमडेगा, नवम्बर 21 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के स्थानीय उद्यमियों तथा भावी उद्यमियों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। कार्यक्रम में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्वागत हरित पौध भेंट कर किया गया। उसके उपरांत मंचासीन अतिथियों के द्वारा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर ज्योत्सना गुड़िया, सहायक निदेशक, ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मंचासीन वक्ताओं से एमएसएमई के विकास हेतु भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं से वर्तमान समय की मांग के अनुसार उद्यमी बनकर...