गिरडीह, सितम्बर 8 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। छह सितम्बर को विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग की अंगीभूत इकाई आदर्श महाविद्यालय राजधनवार द्वारा उच्च शिक्षा में उद्यमिता और नवाचार विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश के प्रख्यात शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों और युवा उद्यमियों ने भाग लिया तथा उच्च शिक्षा में नवाचार और उद्यमशीलता की भूमिका पर अपने विचार रखे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि यूनाइटेड किंगडम से पधारे अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त उद्यमी एलन ब्राउन थे। जिन्हें फोर्ब्स पत्रिका में भी स्थान प्राप्त है। अपने उदबोधन में उन्होंने छात्रों में रचनात्मकता और दृढ़ता के विकास पर बल दिया, ताकि वे बदलती वैश्विक अर्थव्यवस्था की चुनौतियों का सामना कर सकें। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो. आर. टी. गोस्वामी, प्रो. वायस चा...