अलीगढ़, जून 28 -- हरदुआगंज, संवाददाता। तालानगरी स्थित रसिक टावर से इस्कॉन द्वारा भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलदाऊ और बहन सुभद्रा के विराजमान विग्रह की रथ यात्रा बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार और क्षेत्राधिकारी अतरौली राजीव कुमार द्विवेदी ने पूजार्चना के साथ व भगवान के आगे झाड़ू लगाकर सेवा की। रथ यात्रा को हरि झंडी दिखाकर यात्रा का आरंभ कराया। जिसके बाद श्रृद्धालुओं में रथ खींचने की होड़ मची रही। कई श्रृद्धालु हाथों में झाड़ू लेकर यात्रा मार्ग को साफ करते हुए आगे-आगे चल रहे थे। वहीं महिला श्रृद्धालु गुरुकुल के विद्यार्थियों के संगीतमयी भजनों पर भक्तिरस में सराबोर झूमते चल रहीं थीं। वहीं ड्रोन द्वारा रथ और श्रृद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की। रथयात्रा रामघाट रोड से होकर हनुमानगढ़ी रोड होते हुए कस्बा मुख्य ...