लखीमपुरखीरी, जून 18 -- मंगलवार को कस्बे के मेला मैदान में सात दिवसीय जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। पहले दिन हुए मैच में रकेहटी की टीम बाजी मारने में सफल रही। कस्बे के जूनियर खिलाड़ियों के क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सभासद राहुल गुप्ता ने फीता काटकर किया। पहले दिन रकेहटी और सिंगाही टीमों के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। इसमें रकेहटी टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 73 रन बनाए। सिंगाही टीम 42 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान शादाब, भानुप्रताप सिंह, हसनैन आदि तमाम खेलप्रेमी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...