लोहरदगा, अक्टूबर 6 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो प्रखंड कैरो प्रखंड के सढाबे के महादेव मैदान में सोमवार को पांच दिवसीय हलधर गिरिधर फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। इसका उद्घाटन मुखिया सुमित्रा उरांव, पंचायत समिति सदस्य सीमा भगत, उप मुखिया जगबंधन भगत के द्वारा सामूहिक रूप से किक मारकर किया गया। उद्घाटन मैच मेलानी और गजनी के बीच खेला गया। जिसमें मेलानी ने गजनी को 2-0 हराया। इस अवसर पर मुखिया सुमित्रा उरांव और उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने प्रारंभ में सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले,एक टीम के खिलाड़ी दूसरे टीम के खिलाड़ियों के साथ मित्रवत संबंध रखे। इस मौके पर आयोजन समिति अकेला दिल बहार क्लब के अध्यक्ष राजेश्वर भगत, विजय कुमार एक्का, ग्राम प्रधान राजकुमार भगत, लखन उरांव, राजेंद्र महतो, किशोर भगत,...