कौशाम्बी, मार्च 2 -- डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन कौशाम्बी ने रिजवी कप के लिए आयोजित 15वीं आबिश एवं शाकिब रिजवी स्मारक अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीत लिया। इस मैच में उसने डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन मुरादाबाद को तीन विकेट से हराया। रविवार को रिजवी कॉलेज मैदान पर मुरादाबाद की पारी 129 रन (मुख्तार अशरफ 44, मिर्जा दानिश आलम 15, अमान सिद्दीकी 14, रवि भारतीय 3/38, कृष्णा यादव 2/13, राहुल राज पाल 2/17, रोहित राज पाल 2/28) पर सिमटी। जवाब में कौशाम्बी ने सात विकेट खोकर 130 रन (राहुल राज पाल 32, लिंकन 22, शिवांश यादव 21, रोहित राज पाल 19, हर्षित बिश्नोई 3/43, मिर्जा इंतजार बेग 2/51, कृष्णा यादव 1/15) बना लिए। मैच से पहले कौशाम्बी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुपम कुमार, सीजेएम दीपक जायसवाल, एसीजेएम हिमेन्द्र कुमार और रिजवी स्प...