गुमला, अगस्त 11 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के हाकाजांग स्थित मैदान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बैनर तले शनिवार से छह दिनी डॉ. ईजिकियल लेओस टोप्पो और उदयवीर टोप्पो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि इरमा टोप्पो और पंचायत समिति सदस्य रितेश खेरवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि इरमा टोप्पो ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने और क्षेत्र में एकता व सौहार्द बढ़ाने का बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान मिलती है। पंचायत समिति सदस्य रितेश खेरवार ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक दोनों तरह का विका...