संभल, दिसम्बर 8 -- माल गोदाम रोड पर नगर पालिका का रेन बसेरा उद्घाटन होने के बाद भी नहीं खुला है । जिसके कारण रेलवे स्टेशन के बाहर निराशा आशा है लोग खुले में रात गुजारने को मजबूर है। रेलवे स्टेशन के बाहर माल गोदाम रोड पर नगर पालिका का रैन बसेरा है । जिसमें करीब 15 से 16 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। अभी तक इसकी साफ -सफाई नहीं की गई थी और जो टूट-फूटी वह भी दुरुस्त नहीं की गई थी, लेकिन शनिवार को सब कुछ दुरुस्त कर लिया गया इसके बाद नगर पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने फीता काटकर इसका शुभारंभ कर दिया। इसके बाद भी रैन बसेराअसहाय, निराश्रित लोगों को नहीं खुला है। रविवार को की रात इस पर ताले लटके नजर आए। जबकि इस समय रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रेन बसेरा न खुलने के कारण निराश्रित,असहाय दूर दराज जाने वाले यात्री खुले में रात काटने को मजबूर ...