औरंगाबाद, फरवरी 23 -- बिहार विधान परिषद सभापति प्रतिनिधि व भाजपा नेता अश्विनी कुमार तिवारी ने पिछले दिनों दाउदनगर में आयोजित मिट्टी जांच प्रयोगशाला उद्घाटन में सांसद, विधान पार्षद, विधायक, प्रमुख, जिप अध्यक्ष व सदस्य तथा राजनीतिक दलों के अध्यक्ष को सूचना नहीं देने का आरोप डीएओ पर लगाया है। उन्होंने इसे अफसरशाही करार दिया है। कहा है कि उन्हें भी इसकी सूचना नहीं दी गई। कार्यक्रम में किसान और अन्य लोग नदारद थे। इस बाबत कृषि मंत्री को पत्र लिखा गया है। उद्घाटन के शिलापट्ट पर लिखे गए नाम में भी प्रोटोकॉल पर सवाल खड़ा किया है। कहा है कि सभापति का नाम सबसे नीचे लिखा गया है। उन्होंने कहा है कि इस कृत्य से सरकार की बदनामी होती है। इस बाबत डीएओ ने कहा कि सभी माननीय को पत्र के द्वारा आमंत्रित किया गया था। शिलापट्ट वरीय स्तर से बनकर आया है। इसमें जिल...