मिर्जापुर, अक्टूबर 29 -- हलिया। क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व पूरे श्रद्धा-आस्था के साथ सम्पन्न हुआ। व्रती महिलाओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर छठ मइया का पूजन कर पुत्र परिवार की दीर्घायु और सुख-समृद्धि और मंगल की छठ मां से की। अदवा नदी घाट, गड़बड़ा, सेवटी नदी घाट, अहूगी कला तथा आसपास के गांवों में भोर से ही व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। घाटों पर छठ गीतों की मधुरता की गूंज और पटाखे के हर्षध्वनि से पूरा वातावरण उत्साह जनक रहा। ग्राम प्रधान शिव बाबू सेठ की ओर से अदवा नदी के घाट की सतरंगी विद्युत प्रकाश की व्यवस्था की गई थी। महिलाओं ने सूप में ठेकुआ, गन्ना, नारियल, केला प्रसाद अर्पण किया। सुरक्षा व्यवस्था में सीओ अशोक कुमार सिंह,थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक अच्छे लाल यादव, श्याम लाल आदि पुलिस मौजूद रहे। अर्घ...