चम्पावत, अप्रैल 26 -- टनकपुर। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत टनकपुर में जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 137 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय ट्रायल हुए। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि 14 से 23 वर्ष आयु बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिता हुई। बताया कि एथलेटिक्स में 72, कबड्डी में 37, बास्केटबॉल और जूडो में 14-14 समेत कुल 137 बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। निर्णायक स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, स्पोर्ट्स हॉस्टल बॉक्सिंग कोच ललित मोहन कुंवर, फुटबॉल कोच गौरव खोलिया, पवनेश पाटनी, वॉलीबॉल कोच आशा पांडेय, बॉक्सिंग कोच सूरज पांडेय, बैडमिंटन कोच चंद्र शेखर ओली, ताइक्वांडो कोच इमरान अली रहे। आयोजन में शिक्षा विभाग के जिला समंवयक प्रदीप ब...