नई दिल्ली, मई 23 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता उदित राज पर खतरे को लेकर दायर याचिका पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को इसका आकलन करने को कहा है। हाईकोर्ट ने उदित राज को लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर यह आदेश दिया है। न्यायमूर्ति रविन्द्र डुडेजा की पीठ ने याचिका का निपटारा करते हुए स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया कि एक बीट अधिकारी की नियुक्ति की जाए। यह अधिकारी लगातार दो महीने तक कांग्रेस नेता के संपर्क में रहेगा। उनसे नियमित रूप से उनका हाल जानेगा। बता दें कि कांग्रेस नेता उदित राज ने बसपा नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं से खतरों का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा मांगी है। उन्होंने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा कि लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती पर टिप्पणी के बाद फरवरी से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही ...