किशनगंज, फरवरी 16 -- ठाकुरगंज। उप विकास आयुक्त, किशनगंज से प्राप्त निर्देश के आलोक में शनिवार को अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति टोलों में आवास विहीन परिवारों को सर्वेक्षित कर प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण की सूची में शामिल करने के निमित्त प्रखण्ड कार्यालय ठाकुरगंज के सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आहुत किया गया। इस कार्यक्रम में सभी विकास मित्रों एवम पर्यवेक्षकों (ग्रामीण आवास सहायक/पी आर एस) ने भाग लिया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अब्दाली ने निर्धारित अपात्रता के मापदण्ड की जानकारी दी। बताया कि कुल 11 मापदंड हैं। इन 11 में से किसी एक भी मापदंड में होने से लाभार्थी अपात्र कोटि में गिने जाएंगे। बीडीओ ने बताया कि वैसे परिवार अपात्र माने जाएंगे जिनके परिवार के पास पक्का आवास है, मो...