धनबाद, जून 16 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच उदय शाखा ने रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। बैंक मोड़ स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में शिविर लगाया गया। 36 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में विशेष अतिथि धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार व उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, कोषाध्यक्ष संदीप मुखर्जी, मनोज यादव, गोपाल भट्टाचार्य और सुनील चौधरी उपस्थिति थे। संचालन शाखा अध्यक्ष गीतांशु ने किया। शाखा सचिव रौनक सुरोलिया और कोषाध्यक्ष विशाल वर्मा ने आयोजन को व्यवस्थित एवं प्रभावशाली ढंग से संपन्न कराया। शिविर में एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक की टीम का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...