अलीगढ़, अप्रैल 23 -- - उदय प्रीमियर लीग का खेला गया दूसरा मैच - लकी फाइटर की पूरी टीम 128 रनों पर सिमटी अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता। वार्ष्णेय युवा संगठन (रजि) उदय के तत्वाधान में प्रारंभ हुई उदय प्रीमियर लीग सीजन-4 का दूसरा मैच धर्म समाज महाविद्यालय के क्रिकेट मैदान पर उदय इलाइट इलेवन और उदय लकी फाइटर के बीच खेला गया। जिसमें इलाइट इलेवन ने 21 रनों से जीत दर्ज की। उदय लकी फाइटर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने की निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उदय इलाइट इलेवन ने 14 ओवर में 149 रनों लक्ष्य दिया। इलाइट की ओर से शौर्य नंदन 23, यश 23 रन और मनीष मैक्स 40 रनों की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदय लकी फाइटर की टीम 14 ओवर में 128 रन ही बना सकी। यश जलाली ने 33 रन, ऋषभ रेशु ने 47 रन की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच मनीष मैक्स एवं इलेक...