काशीपुर, अक्टूबर 9 -- काशीपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज और किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। गुरुवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) धीरेंद्र कुमार साहू ने किया। बीईओ साहू और आयोजक उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता ने अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। पहले दिन हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में अंडर-14 बालक वर्ग की 100 व 200 मीटर दौड़ में उदयराज कॉलेज के अयान कादिर ने पहला स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में शिवलालपुर के कासिम और 600 मीटर में किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी के शिवा विजेता रहे। अंडर-17 बालक वर्ग ...