गाज़ियाबाद, जुलाई 17 -- गाजियाबाद। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे स्पोर्ट्स सन शील क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को उदयभान क्रिकेट एकेडमी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रवि ब्रदर्स क्लब को 47 रन से मात दी। रोनित को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उदयभान क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवर में 268 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान रोनित ने 65 रन, ऋषित ने 44,नमन ने 38 और शौर्य ने 22 रन बनाए। विक्रम को चार विकेट और हिमांशु को दो विकेट हासिल हुआ। रवि ब्रदर्स क्लब की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.1 ओवर में 221 रन बनाकर सिमट गई।नमन ने सबसे ज्यादा 53, विक्रम ने 51,देव ने 20 रन बनाए। अशवीर सिंह ने तीन विकेट और सिद्धांत ने दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...