प्रयागराज, मार्च 7 -- होली पर ट्रेन नंबर 09623/09624 उदयपुर सिटी-फारिबसगंज विशेष गाड़ी का संचालन किया गया है। 09623 उदयपुर सिटी से 11 व 18 मार्च को दो फेरे लगाएगी। वहीं, 09624 फारिबसगंज से 13 व 20 मार्च को संचालित होगी। यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...