बगहा, जनवरी 1 -- बैरिया। ऐतिहासिक उदयपुर जंगल में परिभ्रमण को लेकर सैलानियों का आना लगातार बढ़ते जा रहा है। साल के अंतिम दिन भी लोगों की हूजूम आती रही । रेंजर सत्यम सोनू ने बताया कि अंदर पिकनिक मनाने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। सैलानी अंदर विभिन्न तरह के आकर्षक की चीजों का अवलोकन और उसका आनंद ले सकते हैं। इसके लिए विशेष तैयारी कर ली गई है। इधर सैलानियों की संख्या बुधवार को एकाएक बढ़ गई। लोग सुबह 9 बजे से ही प्रवेश के मुख्य द्वार पर लंबी लाइनों में खड़े हो गए थे। मालूम हो कि जब से उदयपुर जंगल में टिकट काउंटर का शुरुआत हुआ है। तब से लगातार लोगों के आने का सिलसिला जारी है।बादलपुर जारी है। अंदर लोग लोगों अपने रिश्तेदारों और अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेने और प्राकृतिक के विहंगम अनुपम छंटा का पूरा लुफ्त उठा रहे हैं। वही परिवार के साथ आए लोग सरेया म...