गोड्डा, मई 16 -- पथरगामा । पथरगामा प्रखंड के घाट कुराबा पंचायत अंतर्गत उदयपुरा गांव में गुरुवार को दोपहर अचानक पुआल के एक बड़े टाल में भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में करीब 15,000 पुआल का टाल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह टाल उदयपुरा निवासी संजय चौधरी का था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है परंतु अनुमान है कि हीट वेव और तेज गर्मी के कारण किसी चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया। जैसे ही आग की सूचना ग्रामीणों को मिली बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और तत्परता से आग पर काफी हद तक काबू पाया गया। शेष आग को अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी तरह बुझाया। घटना की जानकारी मिलते ही पथरगामा प्रशासन भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। गौ...