लखनऊ, अक्टूबर 5 -- लखनऊ। हुसैनगंज के पुराना बर्फखाना उदयगंज में युवक ने घर के पास अनावश्यक बैठकर गाली गलौज कर रहे लोगों का विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी एक आंख से कम दिखाई पड़ने लगा। पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुराना बर्फखाना उदयगंज निवासी अनूप विश्वकर्मा के मुताबिक स्थानीय निवासी अजय विश्वकर्मा, करन, राजू, अभिषेक व अमर उसके घर के पास बैठकर देर रात तक गाली गलौज कर अराजकता फैलाते हैं। इसको लेकर उसने विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर इन लोगों ने उसपर हमला कर दिया। बुरी तरह मारापीटा। जिससे वह जख्मी हो गया और उसकी एक आंख में गंभीर चोट आई। जिससे उसे कम दिखाई पड़ने लगा। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी ...