विकासनगर, जून 28 -- कालसी ब्लॉक की उदपाल्टा जिला पंचायत सीट पर तीन महिला दावेदार सामने आई हैं। दावेदारी पर आम सहमति बनाने के लिए शनिवार को पांच खतों की बैठक आर्य समाज मंदिर में आयोजित की गई, लेकिन सहमति नहीं बन सकी। हालांकि कुछ लोगों ने एक दावेदार के नाम पर अपनी सहमति दी थी, लेकिन अन्य दावेदार ने इसे नकारते हुए कहा कि भाजपा की आधिकारिक बैठक में तय होने वाले नाम पर ही आम सहमति बनने पर अड़े रहे। बैठक में सदर स्याणा राजेन्द्र सिंह राय, कमलेश भट्ट, शांति सिंह पंवार, मायाराम पंवार, मोहर सिंह नेगी, रूप राम राठौर, शमशेर सिंह, विरेन्द्र बिष्ट, जयपाल बिष्ट, सूरत सिंह पंवार,अंतराम बिष्ट, प्रवीण चौहान, कुन्दन सिंह चौहान, संजय शर्मा, कलम सिंह चौहान, भोपाल रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...