गिरडीह, अगस्त 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय उदनाबाद में गणेश पूजा के शुभ अवसर पर गुरूवार को बालिका प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के साथ प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डीएफओ मनीष तिवारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता समाजसेवी दिलीप उपाध्याय और पूर्व मुखिया संध्या देवी थी। बताया गया कि विगत एक माह से पंचायत की 150 महिलाओं और छात्राओं को ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग दी जा रही थी। जिसका समापन गुरूवार को हो गया। मौके पर सभी को सम्मानित किया गया। इस दौरान पंचायत के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डीएफओ मनीष तिवारी ने कहा कि इस तरह का आयोजन निरंतर करने से छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाया जा सकता है। दिली...