गुमला, अक्टूबर 13 -- बसिया, प्रतिनिधि। बसिया प्रखंड के सरना स्टेडियम में शनिवार की देर शाम दो दिनी दिवा-रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज बड़े ही उत्साह और जोश के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बसिया एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। उद्घाटन मैच में रियल टाइगर गुमला और पीके ब्रदर्स खलारी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया,लेकिन खलारी की टीम ने शानदार तालमेल और रणनीति का परिचय देते हुए 2-0 से जीत दर्ज की। खिलाड़ियों के कौशल और खेल भावना ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। यह प्रतियोगिता क्लब ऑफ यूनिटी बसिया द्वारा आयोजित की जा रही है। क्लब में क्षेत्र के सभी ग्रामवासी युवा सक्रिय रूप से जुड़े हैं और हर वर्ष इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। टूर्नामेंट के आयोजन का यह दसव...