किशनगंज, जून 10 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के उदगारा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच मस्जिद बस्ती झारबाड़ी गांव में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से अलग-अलग का परिवारों के आशियानें जलकर राख हो गए। एक रसोई घर से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते चार घरों को चपेट में ले लिया। अचानक घरों से आग की भयावह लपटें निकलने से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय ग्रामीण अपने-अपने घरों से सामानों को निकाल कर घर से दूर खेत की तरफ भागते रहे। आगलगी की इस घटना में पीड़ित परिवारों के मकान सहित अनाज, कपड़ा, नगदी और आवश्यक कागजात धु-धु कर जल गए। इस घटना में हजारों के नुकसान होने की बातें कही गयी है। घटना से पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है। ईधर पोठिया थाना को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की वाहन तुरंत मौके पर पहुँची और स्थ...