प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देश सेवा और सैनिक सम्मान का संकल्प लिया। बच्चों ने देशभक्ति कविताओं की सुंदर प्रस्तुति दी। इंद्रजीत त्रिपाठी ने कहा कि यह दिवस हमें सैनिकों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। शिशु वाटिका प्रमुख कंचनलता सहित सभी शिक्षकों ने अमर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और 'भारत माता की जय' के उद्घोष के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...