सोनभद्र, जुलाई 1 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा नगर पंचायत के लाल मैदान में समाजवादियों ने पूर्व मुख्यमंत्री उप्र व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्म दिन उत्साहपूर्वक मनाया। वक्ताओं ने इस दौरान अखिलेश यादव को समाजवादी विचारधारा के प्रतीक, गरीबों मजदूरों किसानों छात्र नौजवानों की आवाज, हर वर्ग जरूरतमंद के मसीहा, उत्तर प्रदेश के गौरव, पीडीए जननायक, आदि से सम्बोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव गरीब मजलूमों की आवाज है। कार्यक्रम के आयोजन में लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह व अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मो फूलील ने की । कार्यक्रम में बतौर अतिथि डॉक्टर रवि कुमार गोंड प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ व समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश यादव ने अखिलेश यादव के संघर्ष पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे...