पीलीभीत, मई 13 -- बुद्ध पूर्णिमा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालकर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। बीसलपुर के बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर पार्क में दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से भगवान बुद्ध पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने भगवान बुद्ध के द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के उपरांत पार्क के मुख्य गेट पर मानव सेवा हेतु रहागीरों को जलपान शरबत पिलाया गया। इस अवसर पर समाज के बुद्धिजीवियों व समिति के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और और तन मन धन से सहयोग किया। कार्यक्रम में महेश पाल अंबेडकर जिला अध्यक्ष, रमेश चंद्र सागर जिला महामंत्री, ओम प्रकाश, वेद प्रकाश, मेवाराम, माखनलाल, शि...