नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- बिहार में पहले चरण के मतदान का शांतिपूर्वक संपन्न होना सुखद और प्रशंसनीय है। शाम पांच बजे तक हुए 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान से स्पष्ट हो गया कि अंतिम रूप से इस बार मतदान प्रतिशत सराहनीय रहने वाला है। पिछले विधानसभा चुनाव से ज्यादा मतदान से विश्लेषकों के कान खड़े हो गए हैं, तो आश्चर्य नहीं। पहले चरण के मतदान में बड़ी संख्या में महिलाओं को वोट डालते देखा गया है, इससे भी कयासों को बल मिला है। बिहार के कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 121 पर मतदान हुआ है। जिसमें मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ एनडीए और प्रमुख विपक्षी महागठबंधन के बीच है और तीसरे पक्ष के रूप में जन सुराज पार्टी भी अपना भाग्य आजमा रही है। इस बार बागी भी बड़ी संख्या में खड़े हैं, तो वोट कटने की आशंकाओं से विश्लेषण की जटिलता बढ़ गई है। बड़े पैमाने पर मतदान के बावज...