सीवान, नवम्बर 7 -- लकड़ी नबीगंज। एक संवाददाता। प्रखंड में उत्साह व उमंग के साथ लोगों ने अपना-अपना मतदान किया। मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही वोटर अपना वोट देने के लिए लाइन में लग गए। बारी-बारी से लोगों ने अपना मतदान किया। फर्स्ट टाइम वोटर मतदान को लेकर काफी उत्सुक थे। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपना अपना वोट डाला। महिला मतदाताओं मे लोकतंत्र के इस महापर्व मे शामिल होकर मतदान को लेकर काफी उत्सुकता थी। प्रखंड में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां सड़कों पर सरपट दौड़ती रही। स्थानीय प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान को लेकर काफी तत्पर दिखा। मतदान केंद्रो पर सुरक्षा को लेकर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...