जमुई, सितम्बर 6 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल ऊझंडी , जमुई में शिक्षक दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में भाषण, कविता, गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। सभी ने मिलकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को याद करते हुए उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के संस्थापक सुनील कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक समाज के सच्चे निर्माता होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को गुरुजनों का सदैव आदर करने की प्रेरणा दी। पूरा विद्यालय प्रांगण आनंद, उत्साह और कृतज्ञता की भावना से भरा रहा। अंत में प्राचार्य कुमकुम कुमारी सभी को धन्यवाद ज्ञापित की ।

हिंदी हिन्दुस्तान क...