फतेहपुर, अप्रैल 25 -- फतेहपुर। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय के अलावा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर प्रधानमंत्री का उदबोधन सुनने के साथ 11वीं अनुसूची में वर्णित पंचायतों की जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक किया गया। शहर के जिला पंचायत कार्यालय में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का जिपं सदस्य ओम मिश्रा व डीपीआरओ उपेन्द्र राज सिंह ने शुभारंभ किया। इसी प्रकार तेलियानी ब्लॉक के बकंधा में महिला प्रधान शिवकांति के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। जहां पर प्रधानमंत्री के उदबोधन उपरांत कहा गया कि 1993 में 73वां संविधान संशोधन अधिनियम लागू हुआ था, पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा मिला था। वर्ष 2025 में इस दिवस के माध्यम से ब्लॉक, ग्राम, जनपद पर त्रिस्तरीय पंचायत प्र...