औरैया, दिसम्बर 24 -- फफूंद, संवाददाता। नगर स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर बुधवार को यह पर्व हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। दिबियापुर रोड स्थित विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट, गुब्बारों और आकर्षक क्रिसमस ट्री से सुसज्जित किया गया, जिससे पूरा विद्यालय परिसर क्रिसमय वातावरण में नजर आया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: नौ बजे मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य निशांत मिश्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी सांता क्लॉज की वेशभूषा में गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुत करते नजर आए, जिसे देखकर ...