किशनगंज, अक्टूबर 31 -- किशनगंज। किशनगंज जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व मतदान दिवस पर उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान केवल नागरिक का अधिकार ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता का सर्वोच्च दायित्व भी है। इसी के माध्यम से हम अपनी सरकार का गठन करते हैं और देश की नीतियों एवं दिशा को निर्धारित करते हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि प्रत्येक मतदाता को किसी भी प्रकार के लोभ, लालच, भय या दबाव से मुक्त होकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए। प्रशासन का संकल्प है कि किशनगंज जिला में संपूर्ण मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, पारदर्शी और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न हो। यदि किसी मतदाता को मतदान में बाधा उत्पन्न होती है, भय दिखाया जाता है या मतदान से रोकने का प्रयास किय...