औरैया, जून 24 -- औरैया, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में विधान सभावार नवनिर्मित होने वाले पंचायत उत्सव भवन के निर्माण के लिए कार्य योजनावार समीक्षा की। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि वह पंचायत उत्सव भवन के निर्माण के लिए तहसीलवार स्थान चयन के लिए जिला समिति गठित कर स्थलीय निरीक्षण व अधिकाधिक उपयोगिता को देखते हुए एक सप्ताह में निरीक्षण आख्या मुहैया कराएं। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिया कि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत तथा सहायक अभियंता जिला पंचायत एवं संबंधित तहसील के राजस्व संबंधी नायब तहसीलदार के साथ भ्रमण कर स्थान चिन्हांकन का कार्य करते हुए एक सप्ताह में आख्या मुहैया कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि स्थान चिन्हांकन में यह तय कर...