संतकबीरनगर, जनवरी 28 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। महान सूफी संतकबीर की निर्वाण स्थली यहांआयोजित होने वाले कबीर-मगहर महोत्सव के लिए सजकर तैयार है। सप्ताह भर चलने वाले महोत्सव का मण्डलायुक्त बस्ती शुभारम्भ करेंगे। जिनका स्वागत करने के स्कूली बच्चों की टोली तैयार है। उद्घाटन से समापन तक महोत्सव मंच से कबीर के विचार फिजा में गूंजेंगे और उनके संदेश दूर तक सुनाई देंगे। संतकबीर की निर्वाण स्थली पर लगने वाले कबीर मगहर महोत्सव की तैयारी देर रात तक चलती रही। पण्डाल को अंतिम रूप देने के लिए कारीगर पूरी रात कड़ी मेहनत करते रहे। जिससे समय पूर्व महोत्सव मंच को सजाया जा सका। मगहर महोत्सव जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने महोत्सव मंच के इर्द-गिर्द लगने वाली दुकानों को हटवाने व हेलीपैड को पूरी तरह से खाली रखने का न...