मथुरा, अगस्त 3 -- मथुरा। जायंट्स ग्रुप ऑफ वसुधा में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में सावन श्रंगार रस उत्सव-ए-हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन डेंपियर नगर स्थित होटल में हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से हुई एवं भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए हरियाली तीज क्वीन अथवा साड़ी ड्रेपिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मीनू भाटिया प्रथम, रिचा द्वितीय व चंचल तृतीय रहीं। महिलाओं ने ग्रुप डांस कर धूम मचाई। हरियाली तीज क्वीन अल्पना गोयल बनीं। संस्थापिका मीरा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में नीना अग्रवाल, श्वेता बंसल, शशि अग्रवाल, मीनल बंसल, सुनीता मित्तल, शिखा, नीता, ममता विंदल निशा, मोना अनीता, लक्ष्मी चौधरी, लता चौधरी, रीना, सोनू, रीमा अग्रवाल, लवी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अतिथि मीरा मित्तल, रजनी तायल, मिथिलेश शर्मा, मंजू...