कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- जिले में छूटे बच्चों का सत्र स्थल पर टीकाकरण कराये जाने के लिए दिसम्बर में टीका उत्सव का आयोजन होगा। इस दौरान छूटे हुए बच्चों को सम्बंधित द्वारा टीके लगाये जाएंगे। बुधवार को पीएचसी मंझनपुर में सीएमओ ने 31 दिसम्बर तक चलने वाले टीका उत्सव कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि टीका उत्सव के तहत पेंटा-1, एमआर-1 और एमआर-2 के छूटे हुए बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में लगभग 10 हजार बच्चे ऐसे हैं जो किसी न किसी टीके से वंचित हैं। इस अभियान का उद्देश्य सभी छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण के दायरे में लाना है। उन्होंने आम जनता से टीका उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। कहा कि स्वस्थ समाज और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है। टीकाकरण कई गंभीर बीमारियों से बचाव की क...