आजमगढ़, मई 2 -- फरिहां, हिन्दुस्तान संवाद। निजामाबाद थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के समीप शुक्रवार की भोर में उत्सर्ग एक्सप्रेस से कटकर युवक की मौत हो गयी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गयी है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी 23 वर्षीय कुलदीप पाल पुत्र इंद्रेश पाल शुक्रवार की भोर में करीब पौने छह बजे घर से टहलने के लिए निकला था। फरीहां चौकी के समीप स्थित मीरपुर गांव के समीप उत्सर्ग एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी। कुछ देर बाद राहगीरों ने रेलवे ट्रैक पर युवक का शत-विक्षत शव पड़ा देख सन्न रह गए। खबर पाकर गांव के लोग भी मौके पर आ गए। शव की पहचान होते ही कुलदीप के परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे फरीहां चौकी प्रभारी शुभम त्रिपाठी ने शव को कब्जे...