गोपालगंज, जुलाई 19 -- गोपालगंज। एससी-एसटी थाने की पुलिस ने शनिवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाकर उत्पीड़न मामले में नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो सगे भाई शामिल हैं। छापेमारी भोरे और विजयीपुर थाना क्षेत्रों में की गई। गिरफ्तार आरोपियों में भोरे थाना क्षेत्र के वैद्य जैतपुरा गांव निवासी रामप्रवेश मिश्रा और राहुल कुमार मिश्रा शामिल हैं। वहीं, विजयीपुर थाना क्षेत्र के चुगड़ी गांव से जीउत गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया । पुलिस का कहना है कि ये तीनों आरोपी करीब छह माह से फरार चल रहे थे। काफी खोजबीन के बाद इन्हें उनके ठिकानों से दबोचा गया। पूछताछ के बाद एससी-एसटी थाने की पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...