सुल्तानपुर, नवम्बर 18 -- सुलतानपुर, संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मंगलवार को राष्ट्रीय आह्वान पर उत्पीड़न को लेकर तिकोनिया पार्क में धरना दिया। पार्टी की ओर से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। भाकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड शारदा पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपनी स्थापना से ही शोषित पीड़ितों तथा मजलूमों के लिए लड़ रही है और सामाजिक न्याय के लिए तथा समाज के अंतिम व्यक्ति के अधिकार के लिए खड़ी है और संघर्ष किया है। पार्टी ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री मो. सैफ अली ने अपने बयान में कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शुरुआत से ही आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ी। उसके बाद जमींदारों और पूंजीपतियों से लड़कर उनकी जमीन का अधिकार दि...