गाजीपुर, फरवरी 22 -- भांवरकोल। थाना क्षेत्र के सोनाड़ी गांव में विवाहिता को उत्पीड़न करने व मारने पीटने के बाद उस पर तेल छिड़ककर जलाने के मामले के आरोपी देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका चालान कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि सोनाड़ी गांव में 16 फरवरी को एक विवाहिता को मारपीट कर जलाने के मामले में पीड़िता की तहरीर पर कुल चार लोगों के खिलाफ कस दर्ज किया गया था। आरोपी देवर सुमित तिवारी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...