गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- गाजियाबाद। महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों का उत्पीड़न करने और उनसे अवैध उगाही करने का आरोप लगाया। इस मामले में अवैध उगाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर से मिला और ज्ञापन सौंपा। महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपीचंद के नेतृत्व में व्यापारी सोमवार को राजनगर स्थित जीएसटी कार्यालय पहुंचे। जहां एडिशनल कमिश्नर एक मानवेंद्र प्रताप सिंह से मुकालात की। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि कुछ अधिकारी व कर्मचारी व्यपारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। साथ ही अवैध उगाही की मांग की जा रही है। इससे व्यापारी परेशान है। उन्होंने कहा कि सेक्टर पांच में एक अधिकारी विभागीय ड्राइवर के सहयोग से सर्वे व छापे के नाम पर अवैध वसूली कर...