रांची, नवम्बर 24 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के होरहॉप बिनहरबेड़ा गांव में शराब कारोबारियों द्वारा उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर मारपीट करने और वाहन तोड़ने के मामले में अवर निरीक्षक दिलीप कुमार शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी होरहॉप के बिनहरबेड़ा में शराब कारोबारी दिनेश महतो, सोनू मुंडा, अगम सिंह मुंडा और रंजीत मुंडा द्वारा भारी मात्री में शराब रखी गई। इसके बाद टीम मौके पर पहुंचकर सभी भट्ठियों को तोड़कर शराब नष्ट कर दी। वहीं कुछ शराब जब्त कर वाहनों में रखकर टीम लौटने लगी। इस दौरान चारों शराब कारोबारियों ने पेड़ काटकर सड़क जाम कर दी। पुलिस का वाहन रुकते ही लगभग 25 शराब कारोबारी पुलिस टीम पर पथराव करने लगे। इस दौरान दो चालक किसी तरह वाहन लेकर भाग निकले, परंतु दो वाहन फंस गए। दोनों वाहन...