जहानाबाद, अक्टूबर 4 -- करपी, निज संवाददाता। राजद के प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव ने करपी एवं किंजर थाना क्षेत्र में पुलिस और उत्पाद विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी शराब की जब्ती के नाम पर मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उत्पाद विभाग की टीम अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त करती है, तो उसमें से आधी शराब खुद रख लेते हैं, कुछ खुद पीते हैं और बाकी बेच दी जाती है। जब्ती के समय कम मात्रा की शराब ही रिकॉर्ड में दिखाई जाती है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उत्पाद विभाग की गाड़ी के चालक ने शराब के नशे में अलावल चक गांव निवासी शिवानंद तिवारी के पुत्र 7 वर्षीय कार्तिक तिवारी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद भी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। राजद नेता ने मृतक के परिजनों को ...