गिरडीह, जून 12 -- गांडेय। उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की शाम को गांडेय पुलिस के सहयोग से गांडेय थाना क्षेत्र के मेदनीसारे गांव स्थित एक घर में छापामारी करके शराब बनाने की साम्रगी , काटूर्न , ड्रम , दक्कन , बोतल , स्प्रिट कुर्सी आदि जब्त किया है । उत्पाद विभाग की टीम ने सभी समानों को जब्त करके वाहन में लोड़ करके अपने साथ गिरिडीह लेकर गई है । हालांकि उत्पाद विभाग की टीम इस विषय में अभी कुछ भी बोलने से इंकार किया है । सूत्रों के अनुसार जिस घर से साम्रगी जब्त की गई है वह फागु कुमार नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...