पीलीभीत, अप्रैल 28 -- पीलीभीत। जिले के हस्तशिल्प से लेकर हैंडीफ्राक्ट और हैंडलूम समेत अन्य उत्पादों को मंच देने की तैयारी हो गई है। सामाजिक सरोकार से जुड़ाव रखने वाले जेसीआई पर्ल की अध्यक्ष राशिका देव व समीक्षा रामचंदानी ने पदाधिकारियों के साथ अलबेली द यूनिक ब्लूम एंड ब्लेड के बारे में सोमवार को पत्रक का विमोचन किया। बताया कि जन सहभागिता को प्रोत्साहित करते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य कराए जाएंगे। अगले माह कपड़े, ज्वैलरी, खेल, हैंडीक्राफ्ट हैंडलूम, हाउजी समेत कई मनोरंजन गतिविधियां भी आयोजन में कराई जाएंगी। इस दौरान शालिनी अग्रवाल, करिश्मा सेहमी, रीना अग्रवाल, निधि, मोनशा बग्गा, कनिका, अनुश्री भसीन, शुभिका कसाना, दीक्षा, सुरभि तन्वी आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...