नैनीताल, नवम्बर 21 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में कई दिनों से लोगों से अभद्रता कर माहौल खराब कर रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। क्षेत्रवासियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने शुक्रवार को युवक को बाजार क्षेत्र में अभद्रता करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। युवक को तत्काल कोतवाली लाया गया, जहां उसके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मल्लीताल निवासी देव के खिलाफ बेवजह अभद्रता करने शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...