बेगुसराय, सितम्बर 28 -- नावकोठी। पुलिस ने पहसारा पूर्वी पंचायत के पीरनगर चौक से संध्या गश्ती के क्रम में एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नशेड़ी मुफस्सिल थाने के नवटोलिया निवासी राम किशुन महतो का पुत्र अमरदीप कुमार है। वह शराब के नशे में पीरनगर चौक पर उत्पात कर रहा था। ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई। उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत सूचना दर्ज कर उसे न्यायालय में उपस्थापित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...