कौशाम्बी, मई 6 -- कोखराज के पांडेयमऊ गांव की सुषमा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई व भाभी इलाज के लिए मुंबई में है। भाई व भाभी के न होने पर वह घर में अकेले रहती है। इस दौरान पड़ोस का बबूल पाल पुत्र बचई पाल कई बार उसके घर में उत्पात कर चुका है। शनिवार की शाम को भी उसने घर आकर अभद्रता की। विरोध करने पर धमकी दी कि उसके भाई को जान से मार देगा। पुलिस ने सुषमा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...